कुछ बातों को भुलाना ज़रूरी होता हैं,
आसान ज़िन्दगी जीने का यही तरीका होता है।
चमकती आंखों में थोड़े आंसू छुपाना ज़रूरी होता है,
हर माहौल में खुद को ढालने का यही तरीका होता है।
हर रंग में ज़िन्दगी रंगना ज़रूरी होता है,
खुशियों का पिटारा भरने का यही तरीका होता है।