हाथ थामकर सही राह दिखा देते हैं,
चेहरा देखते ही हर बात समझ जाते हैं ।

थोड़ा सा भी गिरने लगे तब हमें संभाल लेते हैं,
दिल के हर बोझ को कम कर देते हैं ।

थोड़े प्यार से तो थोड़ी डांट से गलतियां सुधार देते हैं,
अंधेरों में अपने प्रकाश से रोशनी दिखा देते हैं।

गले से लगाकर अपनेपन का ऐहसास करा देते हैं,
ये वही फरिश्ते है जो हमारी ज़िन्दगी सँवार देते हैं।

Leave a comment