सब्र

सब्र कर ए बंदे , ये वक़्त भी गुज़र जाएगा
खुशी से जी ये पल भी , कुछ तो नया सीख जाएगा।
ये ज़िन्दगी है जो इम्तेहान ले रही है
ये इम्तेहान भी तु पास कर जाएगा
रख हौसला , ये वक़्त भी तु पार कर जाएगा ।

Leave a comment