फरिश्ते

रंगो भरी दुनिया हो गई
जब कुछ लोगो से मुलाकात हो गई
जैसे बरसात के बाद रैंबो है आता
वैसे ही उनसे गले लगते सुकून है मिल जाता
चाहे ज़िन्दगी में  खुशियां या गम है मिलता
उनका साथ हमेशा है रहता
कौन कहता है रिश्ते केवल खून के होते
अरे कुछ रिश्ते तो बस दिल से है बनते
कोई दोस्त , बहन  या मां की तरह अपना सा बन जाता
ये वही फरिश्ते है जो बस खुशियां ही देते बस खुशियां ही देते ❤️

Leave a comment